चंदौली एसडीएम कुंदन राज कपूर ने धानापुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी और जन औषधि केंद्र बंद मिलने पर जताई नाराजगी

 

चंदौली। शुक्रवार को सकलडीहा के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और जन औषधि केंद्र बंद पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। उन्होंने औषधि स्टोर का भी निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, रजिस्टर के मिलान समेत सभी अभिलेखों की जांच की। स्टॉक रजिस्टर सही पाया गया, लेकिन जन औषधि केंद्र बंद होने पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने ओपीडी कक्ष, पर्ची काउंटर और आपातकालीन वार्ड का भी भ्रमण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्टाफ नर्सों से मरीजों की स्थिति के बारे में पूछा। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में पर्चा पंजीकरण कक्ष पर केवल चौकीदार मौजूद पाए गए।

एसडीएम ने अस्पताल कर्मियों को निर्धारित ड्रेस कोड में आने और मरीजों के साथ सौम्य व्यवहार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालयों, पेयजल व्यवस्था और सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि अस्पताल में कोई बड़ी खामी नहीं मिली, लेकिन बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्वच्छता और जन औषधि केंद्र की नियमित कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।