Chandauli Samachar: चन्दौली जिले की आज की प्रमुख खबरें

 

Chandauli Samachar: ब्रेकिंग : चंदौली...

- गंगा में युवक युवती का शव मिलने से मची सनसनी 

- मामले की जानकारी होती मौके पर इकट्ठा की भारी भीड़

- आपस में युवक युवती के रस्सी से बंधे हैं हाथ

- आशंका जताई जा रही हो सकते हैं दोनों प्रेमी युगल

- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, अभी तक दोनों डेड बॉडी की नहीं हो पाई शिनाख्त

- बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के पास गंगा पीपा पुल की घटना।

आज दिनांक 21/02/2023 को सुबह थाना बलुआ अन्तर्गत टांडा कला के पास गंगा नदी में बह कर आए युवक-युवती के शव जो कई दिनों पुराना लग रहा को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित‌।

Chandauli Samachar: ब्रेकिंग 2 : चंदौली...

Chandauli Samachar: रज्जुपुर समीप बाइक सहित नहर में गिरा एक युवक,डूबकर हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

रज्जुपुर समीप बाइक सहित नहर में गिरा एक युवक,डूबकर हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

खबर जनपद चंदौली से है,जहां रज्जुपुर समीप बाइक नहर में अज्ञात युवक बाइक लेकर गिर गया है जिससे डूबकर युवक की मौत हो गई है युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, आपको बता दें कि आज तड़के सुबह नहर में युवक का शव उतराता हुआ मिला है,घटना बीती देर रात की बताई जा रही है, लोगों ने जब टहलते हुए देखा तो अवाक रह गये मौके पर लोगों की भीड़ हो गई सूचना पाकर,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वह, पोस्टमार्टम भेज शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।

Chandauli Samachar: ब्रेकिंग 3 : चन्दौली...

- जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट वीडियो हुआ वायरल

- मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

- घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल

- सरकारी जमीन व भीटा बंजर दबंगों द्वारा किया जा रहा था कब्जा,ग्रामीणों के विरोध पर जमकर हुई मारपीट

- सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है मारपीट का वायरल वीडियो 

- सकलडीहा थाना क्षेत्र के टिमीलपूरा गांव का है पूरा मामला

Chandauli Samachar: ब्रेकिंग 4 : चंदौली.... 

- तीन दिवसीय विराट किसान मेले का कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजन,

- मेले में किसानों को दी जा रही आधुनिक खेती की जानकारी

- परंपरागत खेती के अलावा औषधी व फलों की खेती के लिए किसानों को किया जा रहा है जागरूक

- तीन दिन के मेले में किसानों को नवीन तकनीक के साथ आय बढ़ाने की दी जाएगी जानकारी