Chandauli News: सभागार कक्ष में थानों पर नियुक्त महिला आरक्षियों को महिलाओं के लैगिंक उत्पीडन एवं जागरूक्ता के सम्बन्ध में किया गया जागरुक

महिला थाना प्रभारी, महिला उप निरीक्षक व जिला प्रोबेशन (महिला परामश्रदात्री) भी रहे मौजूद
 
यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स (SHe-Box) के सम्बन्ध में दी गई जानकारी

Chandauli News: घर के अंदर से लेकर बाहर और उनके ऑफिस तक हर जगह आधी आबादी को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिये शी-बॉक्स पोर्टल की शुरूआत की गई है। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का सामना करने वाली कोई भी महिला इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

एक बार शिकायत 'शी-बॉक्स' में जमा होने के बाद, इसे सीधे मामले में कार्रवाई करने के अधिकार क्षेत्र वाले संबंधित प्राधिकारी को भेजा जाता है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी लाइन आशुतोष द्वारा बताया गया कि महिलाओं के लिए यौन उत्पीड़न से मुक्त एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया जा रहा है।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम (एसएच अधिनियम) है।  संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने व उनकी शिकायतों को निपटाने के लिए एक निवारण तंत्र- यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स (SHe-Box) बनाया गया है।

यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स (SHe-Box) प्रत्येक महिला को एकल खिड़की पहुंच प्रदान करने का एक प्रयास है, भले ही उसकी कार्य स्थिति कुछ भी हो, चाहे वह संगठित या असंगठित, निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रही हो, ताकि संबंधित शिकायत के पंजीकरण की सुविधा उसे मिल सके।