Chandauli News: चंदौली में सदर खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान रैली

 

चंदौली। खबर यूपी के जनपद चंदौली से है लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत सदर ब्लॉक चंदौली के खंड विकास अधिकारी डॉक्टर रक्षिता सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने सदर ब्लॉक से लेकर तहसील परिसर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। डाक्टर रक्षिता सिंह ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। और लोगों से अपील की गई कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं एक जून को अपने बूथ पर जाकर वोट अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी आवश्यक है ऐसे में हर नागरिक को मतदान करने के लिए आगे आना होगा।साथ ही अपने पास पड़ोस और रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि पूरे देश में चंदौली जिले का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक हो सके। इस अवसर पर सदर बीडीओ रक्षिता सिंह, एडीओ आई एस बी धनंजय कुमार सिंह, एडीओ एस टी आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, अरुण सिंह, गीता सिंह, मायाशंकर यादव, अश्वनी सिंह,अरविंद यादव,बिहार प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे