Chandauli News: पड़ाव पर लाश लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, आखिर क्या है पूरा मामला?
चंदाैली। जनपद के पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव निवासी प्रिंस पटेल (22) का मंगलवार की दोपहर गंगा में शव उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम से मृतक का शव लेकर आने के बाद सैकड़ों की संख्या में परिजन और ग्रामीण घरों से निकलकर पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग पर जलीलपुर चौकी के सामने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया।
वहीं चक्का जाम की सूचना मिलते ही महिला थाना सहित तीन थानों की फोर्स सहित सीओ सदर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गए, लेकिन बात नहीं बन पाई। उसके बाद परिजनों ने एक व्यक्ति के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने और चौकी पर सिपाही के निलंबन की मांग को लेकर अड़े रहे।
प्रशासन के आश्वासन पर लगभग 40 मिनट बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। उसके बाद फिर से पड़ाव-पीडीडीयू नगर मार्ग शव रखकर जाम कर दिया। एक साइड पीडीडीयू नगर पड़ाव मार्ग चलता रहा। उसके बाद एक घंटे तक मृतक शव को रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में सीओ के आश्वासन पर माने। इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर करवाई किया जाएगा।