Chandauli News: दुर्घटना में मृत व्यक्ति का शव सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया बवाल

 

ख़बर यूपी के चन्दौली जिले से है जहां शुक्रवार को सदर क्षेत्र अंगर्गत छित्तो गाँव में सड़क दुर्घटना में मृत 58 वर्षिय बुजुर्ग के मौत के बाद शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख एनएच 2 जाम कर दिया और मुआबजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों को समझाने में हलकान दिखी।

बाद में एसडीएम के आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गाँव निवासी 58 वर्षिय लल्लन राम पैदल घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि छित्तो समीप एनएच 2 पर किसी अनितंत्रित बाइक सवार ने बुजुर्ग को बाइक सवार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया।

बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हालांकि बुजुर्ग को पहले अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों की पुष्टि के बाद शव को मर्चरी भेज दिया गया।

जिसके बाद शनिवार को ग्रामीणों का धैर्य से जवाब दे दिया और ग्रामीण एनएच 2 पर शव को रख कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने मुआबजे की मांग की।

साथ ही ग्रामीणों ने कहा उक्त सड़क से लगातार गाड़ियां गुजरती रहती है जो कि हादसे का कारण बन रही है। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर पूल निर्माण का मांग भी किया है।

<a href=https://youtube.com/embed/nzP-9j0bZj8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nzP-9j0bZj8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">