Chandauli news: चंदौली में नाबालिग युवक से अप्राकृतिक दुष्कर्म,मामला दर्ज...

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today
 
पीड़ित युवक के परिजनों की तहरीर पर बबुरी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। 

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे से नाबालिग युवक से अप्राकृतिक यौनाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि पीड़ित युवक के परिजनों की तहरीर पर बबुरी थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित एक हिंदू परिवार के दस वर्षीय नाबालिग युवक से पड़ोसी इबरार अली द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का कृत्य अंजाम दिया गया।

अप्राकृतिक यौनाचार का कृत्य अंजाम देने के बाद आरोपी इबरार अली द्वारा नाबालिग युवक को धमकी दिया गया कि किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे। बता दें कि यह पूरी घटना मंगलवार की शाम की है। पीड़ित युवक ने जब आपबीती परिजनों को बताई तो परिजन बबुरी थाना पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने फोन वार्ता के माध्यम से बताया की मामला संज्ञान में है पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच - पड़ताल जारी है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।