Chandauli news: चन्दौली हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 4 वर्षीय बच्ची की मौत, मां और मामा घायल

Truck collided with bike on Chandauli Highway, 4 year old girl died, mother and maternal uncle injured

 


चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली समीप एनएच 2 पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिस पर सवार एक बच्ची की मौत हो गई है।

वही मामा और मां को मामूली चोटे आई है, चकिया थाना के कौड़िहार गांव निवासी रिंकू के पत्नी अपनी 4 वर्षीय पुत्री सलमा को लेकर सकलडीहा थाना के दौलतपुर अपने मायके से अपने भाई निजामुद्दीन के साथ अपने ससुराल कौड़िहार गांव जा रही थी ।

तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें सवार 4 वर्षीय बच्ची सलमा की मौत हो गई है, वही मामा और मां को मामूली चोटे आई है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया है।

नगर की समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे


खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से है यहां नगर पालिका परिषद कार्यालय पर सोमवार को भारी संख्या में चन्दौली समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ सपा कार्यकर्ता बैठे धरने पर इस दौरान सभासद आरती यादव ने कहा कि चंदौली जिले में सांसद विधायक और नगर पालिका डीडीयू नगर अध्यक्ष बीजेपी के होने के बाद भी पालिका क्षेत्र में कोई विकाश नही  हो रहा है।

पालिका में तैनात सफाई कर्मियों का वेतन व पेंसन कई महीनों से रुका हुआ है। नगर के कई वार्डो की सड़कें खराब है, नईबस्ती महमूदपुर वार्ड में कई विद्युत पोल जर्जर पड़े हुए है जिनका आज तक मरम्मत नही कराया गया जो बड़ी घटना को दावत दे रहे है।