Chandauli News: चन्दौली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की माह जुलाई 2024 से अभियान शुरू होगा इस बाबत तैयारियों की प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया की 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले इस अभियान में सम्मलित सभी विभागों को आपसी ताल-मेल बैठाते हुए जनपद में उच्च प्राथमिकता पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए। हिदायत देते हुए कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने पर जोर देने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बच्चो एवं अभिभावक बैठक का प्रत्येक विद्यालय वार माईक्रोप्लान बनाते हुए आर0बी0एस0के0 टीम को उपलब्ध कराये आर0बी0एस0के0 टीम उक्त माईक्रोप्लान के अनुसार उल्लिखित विद्यालय पहुंचकर संचारी रोग के सम्बन्ध में जन जागरूकता एवं इससे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दें। साथ ही साथ उक्त तिथि पर ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता एवं वेक्टर नियन्त्रण हेतु जनमानस को प्रशिक्षित करें साथ ही उसकी वीडियों व फोटोग्राफी रिकार्ड कर ग्रुप में शेयर करें।
कृषि एंव सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए लेप्टोस्पायरोसिस पर नियन्त्रण करने हेतु नहरो एवं नालियों के अगल-बगल मे उगने वाले झाड़ियों की कटाई अवश्य रूप से करायें। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जुलाई माह का संचारी रोग अभियान अति महत्वपूर्ण होता है जिसमें मौसम में उतार-चढाव कभी वर्षा कभी धूप, पानी का जल जमाव, एवं दूषित पेयजल के कारण कई प्रकार की बीमारिया फैलती है जिस कारण ग्राम पंचायत एवं नगर विकास विभाग (नगर पालिका/नगर पंचायत) की जिम्मेदारी बढ़ जाती है अतः उक्त दोनो विभाग अपने कार्य दायित्व को बहुत ही अच्छे तरह से निर्वहन करें, नगर पालिका पीडीडीयू नगर से किसी प्रतिभागी के न होने के कारण जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही शोक कास जारी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केदो के आसपास बेहतर सफाई पीने का पानी की व्यवस्था संबंधित विभाग सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि पेयजल श्रोत के गुणावत्ता परक जॉच कराते हुए यह सुनिश्चित करें कि शुद्ध पेय जल की आपूर्ती बनी रहे ग्रामिण क्षेत्रो में खराब जल श्रोत एवं उससे होने वाली बीमारी होने के पश्चात् बखंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत जिम्मेदार होगें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यो की निगरानी हेतु अधिकारियों द्वारा क्रास चेक करते हुए डीजिटल प्लेटफार्म ऐप में रिपोर्ट दे। जिससे सभी विभागो की कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा साप्ताहिक बैठक में की जाय। विगत अभियान माह अप्रैल 2024 में हुए संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में जनपद प्रथम स्थान पर रहा जिसके लिए सम्बन्धित सभी विभागों के सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए माह जुलाई के संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु निर्देश दिए जिससे जनपद चन्दौली पूर्व की भॉति प्रथम स्थान पर कायम रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त विभागो के कार्याे पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए अभियान शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु आग्रह किया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 1901 कार्यरत आशाओ द्वारा आगॅनवाडी कार्यकत्री को सम्मिलित करते हुए दो सदस्सीय टीम वार माइक्रोप्लाान के अनुसार घर-घर जाकर लोगो को संचारी रोग से बचाव के बारे में जागरूक करेगे बुखार रोगियो, क्षय रोगियो, कुपोषित बच्चो का चिन्हिकरण करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करेगे साथ ही दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगो, जल जनित रोगो तथा उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगो (हीट रिलेटेड इलनेसेज) से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाक तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु चिकित्सा विभाग नोडल विभाग का कार्य करेगा। टीकाकरण, डायरिया से बचाव के लिए जिंक टैबलेट, ओआरएस पैकेट, पानी के विसंक्रमण के लिए क्लोरिन टैबलेट भ्रमण के दौरान साथ रखेगी व वितरण करेगी। मच्छरो के प्रजनन श्रोतो को नष्ट करायेगी। प्रचार प्रसार हेतु बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर का गांवो में प्रयोग करेगी।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सीडीपीओ/ एमो आइसी उपस्थित रहे।