Chandauli news: चंदौली में अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
Jul 15, 2024, 19:15 IST
चंदौली। जनपद में हजारो शिक्षक नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों कलेक्ट्रेट पहुँचकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की मांग है की सरकार शिक्षकों को 30 दिन का EL व 15 दिन का आकस्मिक अवकाश दे।
वहीं शिक्षकों ने मांग किया है की सरकार हमारी व्यवहारिक समस्याओं पर ध्यान दें साथ ही कैशलेस सुविधा को भी बहाल करे। शिक्षकों ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों को नियमित करने की भी मांग की है। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने चेतावनी दिया है की जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है ताबतक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
आपको बता दें की जिले में शिक्षक आज भी रजिस्टर पर ही अटेंडेंस कर रहे हैं, मांगे पूरी होने तक रजिस्टर पर ही शिक्षकों के हाजिरी लगेगी।