Chandauli News: चंदौली में दबंगई का कहर, आधा दर्जन घायल, सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे लोग
चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में रविवार को दबंगई का खौफनाक नजारा देखने को मिला। दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक ही परिवार को निशाना बनाते हुए जमकर हमला बोला। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने ठेला गाड़ी पर ईंट-पत्थर लादकर हमला किया और पीड़ित परिवार के करकट नुमा घर की दीवारें तक तोड़ दीं। हमला इतना तीव्र था कि कई घायल सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे। इस दौरान दबंगों की ओर से ईंट-पत्थर चलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने दबाव में आकर दो आरोपियों को छोड़ दिया।
न्याय की आस में पीड़ित परिवार सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और चंदौली पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी जान को खतरा बना रहेगा।
फिलहाल घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।