Chandauli News: डीएम और अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में शिकायत का हो रहा निस्तारण

 

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चन्दौली तहसील में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। 

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 04 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों में टीम गठित/जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को भेजा गया।अपर जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो। 

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, किसी समस्या को त्वरित निदान करें , उसमे कोई लापरवाही न बरतें। आईoजीoआरoएसo पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें किसी भी दशा में लम्बित नही होने पाए।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, पीडी डीआरडीए, तहसीलदार, अपर जिला पूर्ति अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।