Chandauli news: केवल एक ही क्लिक में पढ़िए चन्दौली की पांच बड़ी खबरें
जिला अस्पताल पर गेट के पास डीजे की तेज ध्वनि के कारण टहल रहा मरीज मूर्छित होकर गिरा, हालत नाजुक
चन्दौली। जनपद के जिला अस्पताल के गेट बीते शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे डीजे की तेज ध्वनि के कारण एक मरीज बेहोश होकर गिर गया, जिससे मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दे कि धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकौरा गांव निवासी अतुल कुमार को तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाना खाने के बाद अतुल जिला अस्पताल के गेट पर टहल रहा था, तभी जिला अस्पताल के पास से एक लॉन में बारात लगाने के लिए डीजे बजाया जा रहा था, डीजे की तेज ध्वनि के कारण अतुल मूर्छित होकर गिर गया। आनंद फानन में मौजूद लोगों ने अतुल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। वहीं लोगों ने बताया कि लान में बारात लगाने के प्रायः जिला अस्पताल के गेट के पास से डीजे बजाया जाता है, जिससे मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बाबत थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया की घटना की जांचकर करवाई की जाएगी।
जगदीशपुर समीप सड़क पर पड़े बालू पर अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, सवार दो व्यक्तियों की हालत गंभीर
चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर समीप शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि लगभग सवा बारह बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे सवार दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी लालबहादुर 50 वर्ष अपने रिश्तेदार भोला 39 वर्ष के साथ बाइक से किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद आ रहे थे, की बाइक सड़क पर पड़े बालू पर अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आई, मौके का पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पत भिजवा दिया।
पचफेड़वा समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, सवार दवा व्यापारी की हालत गंभीर
चंदौली जनपद के पचफेड़वा समीप अज्ञात वाहन एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार दवा व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार राज्य का रहने वाला प्रदीप 18 वर्ष मुगलसराय के गल्ला मंडी में रहकर दवा का व्यापार करता है। दवा व्यापारी मेडिकल स्टरों पर कलेक्शन के लिए जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस ईएमटी मोहित पाल तथा पायलट सोनू ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
चन्दौली में दबंगों ने मृत व्यक्ति के नाम पर जमीन का बैनामा कर किया अवैध
चंदौली। जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत फत्ते प्रतापपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने जिला प्रशासन की निष्क्रियता और राजस्व विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि कुछ दबंगों ने कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से एक मृत व्यक्ति के नाम पर ज़मीन का बैनामा कर अवैध कब्ज़ा कर लिया।
पीड़ित परिजनों ने जब इस फर्जीवाड़े की शिकायत की, तो उन्हें कार्रवाई के आश्वासन तो मिले, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि इस पूरे मामले में कुछ राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत रही है। खास तौर पर नायब तहसीलदार पर धन उगाही, पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और आरोपियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पीड़ितों के अनुसार, जिस व्यक्ति के नाम पर ज़मीन का बैनामा कराया गया, उसकी मृत्यु बैनामे की तिथि से ढाई महीने पूर्व ही हो चुकी थी। बावजूद इसके, उसे कागजों में जीवित दर्शाते हुए ज़मीन का हस्तांतरण कर दिया गया। यह स्पष्ट रूप से दस्तावेज़ी धोखाधड़ी और प्रशासनिक लापरवाही का मामला है।
जब पीड़ितों ने जिलाधिकारी दरबार में दुबारा गुहार लगाई, तब जाकर डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने स्वयं दस्तावेजों का संज्ञान लिया। पूर्व में भी डीएम ने संबंधित नायब तहसीलदार को तत्काल तलब कर फटकार लगाई और निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीएम ने स्पष्ट कहा था कि यदि मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन मामला ठंडा ही रहा।
बता दें कि पीड़ित परिवार कई बार तहसील और कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा चुका है, लेकिन प्रशासनिक ठहराव बरकरार है। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा हस्तक्षेप करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। फिलहाल डीएम दरबार में दूसरी बार न्याय की गुहार लेकर पहुंचे पीड़ित परिजनों को डीएम चंदौली चंद्रमोहन गर्ग द्वारा मामले के यथाशीघ्र निवारण और उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
सदर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन, पांच मामलों के प्रार्थना पत्र पड़े, मौके पर नहीं हुआ निस्तारण
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली परिसर में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त समाधान दिवस एडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के चार तथा पुलिस विभाग के एक कुल पांच मामलों के प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया। एडीएम ने मामलों के गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को आदेशित कर दिया। सीओ राजेश कुमार राय,थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह एसआई रावेंद्र सिंह, एसआई राजेंद्र यादव, क्षेत्रीय लेखपाल सहित फरियादी मौजूद रहे।