Chandauli News: चंदौली में पुलिस ने जन चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा हेतु किया जागरूक

 

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा हेतु जागरूक किया।

इस मौके पर एसआई अखंड प्रताप सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 112 181 1076 आदि हेल्पलाइन नंबरों को लेकर जागरूक किया,वही बताया कि महिलाएं व बालिकाये किसी भी समस्या को लेकर बेझिझक हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकती है तथा थाना में बने महिला हेल्पडेस्क पर अपनी शिकायत रख सकती हैं।

कोई बताया कि यदि कोई महिला व बालिका शिकायत करती है तो तुरंत निदान होता है वही उनकी सूचना गोपनीय रखी जाती है, इस मौके पर ओम प्रकाश पांडे महिला पुलिसकर्मी ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।