Chandauli News: चन्दौली में एक दूसरे का हाथ बांधकर नदी में कूदे प्रेमी जोड़े, कुछ दिन बाद मिली लाश, दोनों की हुई पहचान
चंदौली। अपने प्रेम को पूरा न होता देख प्रेमी जोड़ों का एक साथ आत्महत्या करने का एक ट्रेंड से शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार को चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के टांडा कलां गांव में एक प्रेमी जोड़े ने अपने हाथों को आपस में बांधकर नदी में उनकी लाश मिली।
जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी पहचान परिजनों द्वारा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर बगही गांव निवासी रूप में किया गया ,यह पटेल जाति के थे जो 17 फरवरी को परिजनों के मना करने के बाद भी घर छोड़कर दोनों एक साथ फरार हुए, जिन्होंने अपना प्रेम ना पाकर आत्महत्या करने का फैसला किया दोनों के परिवार के लोग बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे दोनों शवों की शिनाख्त की मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही सकलडीहा के क्षेत्राधिकारी राजेश राय भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
टांडा कलां गांव में बने पीपा पुल से प्रेमी जोड़े ने छलांग लगाई। जब लोग सुबह गंगा घाट पर नहाने गए तो वहां दोनों की लाश उतराई मिली। दोनों के हाथ एक दूसरे के साथ ही बंधे थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ ही छलांग लगाई होगी। संभवतः ये घटना रविवार की दोपहर या रात की होगी। जिसके चलते लाश उतराई मिली थी ,पोस्टमार्टम के बाद तो को शव को मृतक युवक और युवती के परिजनों को सौंप दिया गया को सौंप दिया गया।