Chandauli news: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण एवं पीएम स्वनिधि हेतु ऋण वितरण समारोह का कियाआयोजन

Chandauli news: State Bank of India organized loan distribution ceremony for Self Help Group, Mudra loan and PM Swanidhi

 

दिनांक 17 फरवरी 2023 को जनपद के भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा चन्दौली के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र प्रांगण में स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण एवं पीएम स्वनिधि हेतु ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे जनपद के विभिन्न ब्लॉक के चयनित 57 समूहों के सदस्य  एवं मुद्रा लोन और पीएम स्वनिधि के लाभार्थी आमंत्रित व उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद के परियोजना निदेशक  श्री  सुनील कुमार , मुख्य अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह  एवं अपर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अभिलाष साहू उपस्थित थे ।

जिनके द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके आयोजन का उत्घाटन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग के बढ़ानी, चकिया , सदर , शाहबगंज के एनआरएलएम के सदस्य भी मौजूद रहें।  

भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर अधिकारियों द्वारा  भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ पर प्रकाश डालते हुए सभी लाभार्थियों  को प्रेरित किया की वे ऋण राशि का सदुपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं तथा सामाजिक उत्थान में सहयोग करें।

परियोजना निदेशक एवम मुख्य प्रबंधक द्वारा 57 समूहों एवं 70 मुद्रा लोन एवं पीएम स्वनिधि और पीएमईजीपी एवं एसयूआई के 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

 मुख्य प्रबंधक चन्दौली श्री  निशांत श्रीवास्तव द्वारा यह सूचना दी की स्वयं सहायता समूह भारत सरकार को एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को समूह बना व्यवसाय कार्य करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है तथा हमारा बैंक इस दिशा में ऋण प्रदान कैमरे हेतु प्रतिबद्ध है।

आज के आयोजन के अंतर्गत कुल चार करोड़ छिहत्तर लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए जिसके अंतर्गत 57 समूहों को 3 करोड़  42 लाख, 34 लाभार्थियों को मुद्रा ऋण के तहत 82 लाख, 3 पीएमईजीपी 23 लाख एवं 2 स्टैंड अप इंडिया के 21 लाख और 36 पीएम स्वनिधि लाभार्थि