Chandauli news: हिंदू जागरण मंच के कार्यक्रम में संयोजक ने कहा- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने 250 लोगों को बनाया हिंदू

मुख्यालय के एक निजी लान में आयोजित हिंदू जागरण मंच के कार्यक्रम में रामअशीष सिंह ने कहा- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने 250 लोगों को बनाया हिंदू
 

खबर जनपद चंदौली से है,जहां जिला मुख्यालय स्थित एक निजी लान में हिंदू जागरण मंच द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू समाज को जागृत करने के लिए चर्चा की गई हिंदू जागरण मंच के संयोजक रामअशीष सिंह ने कहा कि हिंदू समाज में छुआछूत,अपृषियता , ऊंच नीच का भेदभाव है इसको समाप्त करना इस पर हिंदू जागरण मंच द्वारा जोर दिया जा रहा है। 

 

 

वही बताया कि बाहरी धर्म के लोग आए दिन हिंदू धर्म में धर्मांतरण करा रहे हैं, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं धर्मांतरण नहीं होना चाहिए अपने धर्म अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठा बनाए रखें और दुनिया को संदेश देने के लिए अपने आपको तैयार रखें। 

 वही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बताया कि वे एक देश के संत है, जिन्होंने मकर संक्रांति के दिन ढाई सौ लोगों को हिंदू समाज से जो बाहर चले गए थे उन्हें हिंदू बनाया।

<a href=https://youtube.com/embed/PumxIn0wgIU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/PumxIn0wgIU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">