Chandauli News: चंदौली में चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया चोरी
Updated: Feb 4, 2023, 18:16 IST
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है सदर कोतवाली स्थित फुटिया गांव में चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया चोरी।
आपको बता दें कि फुटिया गांव में पंचायत भवन पर चोरों ने ताला तोड़कर उसमें से लाखों का सामान चोरी किया है।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह जब वो टहलने गए तो देखा पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ था उसमें से रखें लेपटॉप सेट, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस यूपीएस, सीसीटीवी कैमरा, मशीन ,पंखा, इनवर्टर ,बैटरी, चार्जिंग, सोलर बैटरी, मशीन, कुर्सी ,अलमारी तोड़कर प्रिंटर मशीन, फाइल रजिस्टर इत्यादि सब गायब था ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी है।