Chandauli News: चन्दौली में मदद मांगने के बहाने देते थे चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

चन्दौली। थाना नौगढ़ क्षेत्र में राहगीरों से मदद मांग कर उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की मोबाइल के साथ दोनों अभियुक्तों के पास 315 बोर का एक तमंचा और 1 एक कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुयी।


घटनाक्रम- 25/04/2024 को पीड़ित कृष्णदेव यादव पुत्र कमला यादव ग्राम गोलाबाद, थाना, नौगढ़ जनपद चन्दौली का अपने भतीजे गुलशन यादव पुत्र कृष्णमुरारी यादव पता उपरोक्त के साथ मधुपुर से अपने गाँव गोलाबाद जा रहे थे , कि चोरमरवा नदी पुल के पास उनकी मोटर साईकिल खराब हो गई जिसको दोनों लोग खड़ी करके देख रहे थे, कि दो व्यक्ति उनके पास एक मोटरसाईकिल से आये और मोबाइल मांगे कि हम लोगो को कहीं बात करना है, पहले मना करने व बहुत प्रार्थना करने पर मोबाइल देने के उपरान्त दोनो लोग मोबाइल से कही बात किये और फिर थोड़ी देर उनके पास खड़े रहे। और मोटर साइकिल खराब होने व उनकी परिस्थिति का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी कर के भाग गये थे ।

कार्यवाही का विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम, माल मसरूका बरामदगी व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 26.04.2024 को  उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव मय टीम द्वारा मु0अ0स0 46/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सुनील विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 नन्दलाल विश्वकर्मा नि0 ग्राम सदारी पो0 राजपुर थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र 2. रामू पाण्डेय पुत्र स्व0 ओम प्रकाश देव पाण्डेय नि0 ग्राम अठौना थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र को चोरी के मोबाइल के साथ व एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 46/2024 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

 

पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
 

1. मु0अ0स0 46/2024 धारा 379/411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ, चन्दौली

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 

1.सुनील विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 नन्दलाल विश्वकर्मा नि0 ग्राम सदारी पो0 राजपुर थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र  उम्र 28 वर्ष

2. रामू पाण्डेय पुत्र स्व0 ओम प्रकाश देव पाण्डेय नि0 ग्राम अठौना थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र वर्ष 25 वर्ष

 

बरामदगी –  

1 अदद मोबाइल (चोरी का) 

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

एक मोटरसाइकल सूपर स्पेलेन्डर UP64AE5446 घटना में प्रयुक्त

गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम – 

1. थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली। 

2.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी अमदहा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

3.उ0नि0 अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

4.उ0नि0 रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबांध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 बृजेश पाल थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।

6.हे0का0 ऋतुराज थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली। 

7. का0 आनन्द कुंवर थाना नौगढ जनपद चन्दौली