Chandauli News: गाड़ी में सब्जियों के बीच बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब

लीडर सहित 04 अन्तर्राज्यीय शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
 
कुल बरामद शराब की मात्रा 421.80 लीटर व कीमत करीब 6,50,000/- रूपये


Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी  सदर चन्दौली के पर्यवेक्षण मे शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना सैयदराजा की पुलिस व जनपद चन्दौली की स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक कार व एक पिकप मे हरी सब्जी लदी बोरियों की आंड़ मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर आज दिनांक 11.09.2023 को जेठमलपुर तिराहा से भारी मात्रा मे रायल स्टैग की नाजायज अंग्रेजी शराब की  बरामदगी करते हुए गिरोह के चार शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 188/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471 भा.द.वि. का  अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-


1-    विजय प्रकाश सिंह S/O स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह R/O जनौली थाना धीना जनपद चन्दौली ।


2-    इकलाख अहमद पुत्र इसरत खान निवासी सासाराम थाना सासाराम जिला रोहतास, बिहार।


3-    सुजीत केशरी पुत्र गनेश केशरी निवासी मोहनिया थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार


4- सब्बीर खान S/O असगर खान R/O मोहल्ला किला वार्ड नं. 29 थाना नगर सासाराम जिला रोहतास बिहार।

पूछताछ विवरणः अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विजय प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि पिछले कई माह से अवैध शराब का कारोबार मैं अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा हूँ। इसके लिए जरफरपुरवा औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 थाना क्षेत्र अलीनगर मे मैने किराये पर लिया है। जिसमे चोरी छिपे चंडीगढ से शराब लाकर गोदाम मे रखता हूँ। धीरे धीरे शराब को सब्जी लदी गाड़ियों की आड़ मे तथा कार मे शराब को लादकर बिहार ले जाकर बेंचते हैं।

गाड़ियों को यूपी और बिहार मे आवागमन के लिए फर्जी नम्बर प्लेट बनवाकर रखे रहते हैं। यूपी मे यूपी का नम्बर प्लेट और बिहार मे बिहार का नम्बर प्लेट लगता हूं। कुछ दिन पहले फरवरी के महीने मे मै सब्जी लदी गाड़ी में शराब छिपाकर ले जा रहा था कि पुलिस को चेकिंग करता देख वाहन को छोड़कर भाग गया था। 


बरामदगी का विवरणः-


1.    रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 40 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 372 बोतल 


2.    रायल स्टैग रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 17 पेटी प्रत्येक मात्रा 350 ml कुल 408 बोतल 


3.    मारूति डिजायर कार सं HR55AA1784


4.    पिकप वाहन सं0 UP65DT6845 (जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट  BR02Q2483 लगा हुआ)


5.    03 अदद मोबाइल फोन 


6.    दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट


7.    एक अदद कूटरचित आर.सी.

कुल बरामद शराब की मात्रा 421.80 लीटर व कीमत करीब 6,50,000/- रूपये

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान-


जेठमलपुर तिराहा के पास दिनांक 11.09.2023 समय 12.00 बजे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–

थाना सैयदराजा

संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा

नि0 श्रीकान्त पाण्डेय

उ0नि0 जमीलुद्दीन खान

हे0का0 अश्वनी सिंह

का0 अजय पटेल 

का0 पुनीत राय      

सर्विलांस टीम   

निरी0 श्याम जी यादव (सर्विलांस प्रभारी )

हे0का0 1166 देवेन्द्र सरोज

हे0का0 580  प्रेम प्रकाश यादव 

का0 1096 नीरज कुमार मिश्रा 

का0 712 अजीत कुमार सिंह

का0 427 मनीष कुमार प्रसाद

का0 1428 गणेश तिवारी

का0 1486 संदीप कुमार

का0 732 मनोज कुमार यादव 

स्वाट टीम

उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)

हे0का0 आनंद कुमार सिंह

हे0का0 राणा प्रताप सिंह

हे0का0 अमित कुमार सिंह

हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह

हे0का0 प्रीतम कुमार

हे0का0 राजेश कुमार यादव