Chandauli News: चंदौली में विवाहिता और ससुराल पक्ष के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रशासन ने कराया समझौता
चंदौली। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर गाँव में शनिवार को विवाहिता और ससुराल पक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते मामला हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गया और गाँव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, निकाह के कुछ ही दिन बाद विवाहिता का पति घर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और घर में रहने की जिद पर अड़ गई। वहीं, ससुराल पक्ष ने उसे घर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया।
विवाद की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। तहसीलदार पीडीडीयू नगर राहुल सिंह और थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और करीब पाँच घंटे तक दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लंबी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने विवाहिता को घर में रहने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया।
इस संबंध में तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है। कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, दोनों पक्षों को उसका पालन करना होगा।
फिलहाल प्रशासनिक हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरे गाँव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।