Chandauli News: चंदौली में दवा कारोबारी ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला
Updated: Aug 25, 2025, 22:07 IST
चंदौली। जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित वृंदावन कॉलोनी से सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ रहने वाले 45 वर्षीय दवा व्यवसायी मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक घटी इस घटना से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मुकेश मिश्रा घर के कमरे में पंखे की कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उन्हें देखा तो चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।