Chandauli News: चन्दौली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

 

चंदौली। 21 मई को जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता हैं उन्होंने देश के अंदर डिजिटल इंडिया की शुरुआत की महिलाओं और शोषित पिछड़े वर्गों को सम्मान से जीने का हक दिलाया।

इस देश में युवाओं को मतदान करने के लिए 18 वर्ष आयु निर्धारित किया नवोदय विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई पंचायती राज को सशक्त और मजबूत बनाने का कार्य किया अपने अल्पकालिक कार्यकाल में भारत को विकसित बनाने का सपना जो उन्हों ने देखा उसको पूर्ण करने का हर संभव प्रयास किया इस देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया देश विरोधी ताकतों द्वारा आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई इस देश की मजबूती के लिए अपने आप को शहीद कर दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान  देवेंद्र प्रताप सिंह आनंद शुक्ला मधु राय रजनीकांत पांडेय राहुल सिंह भवानी शशि नाथ उपाध्याय गंगा प्रसाद राम मूरत गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता सतेंद्र उपाध्याय प्रदीप मिश्रा इंद्रजीत मिश्रा राजू कुमार हम्मीर शाह जायसवाल नंदन कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।