Chandauli News: चन्दौली पुलिस का सराहनीय कार्य दो युुवकों के गुम हुए लेनोवो के टैबलेट को कुछ ही घंटे में किया बरामद
Chandauli News: चन्दौली पुलिस का सराहनीय कार्य दो युुवकों के गुम हुए लेनोवो के टैबलेट को कुछ ही घंटे में किया बरामद
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियान व जनता के लोगो से मित्रवत व उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु लगातार जारी किये जा रहे निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चन्दौली व सर्विलांस टीम द्वारा सफर के दौरान दो युवकों के खोये हुए कीमती टैबलेट बरामद कर सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा हो रही है।
आज दिनांक 14.03.2024 को शत्रुधन कुशवाहा पुत्र श्री महातम कुशवाहा निवासी चेरो थाना सलेमपुर जनपद देवरिया व सज्जाद खाँ पुत्र मसिहूल हक खाँ निवासी चांदमारी थाना शिवपुर वाराणसी जो आल इण्डिया पुलिस सर्विस सर्वे के सम्बन्ध में महिला समूह को जानकारी प्रशिक्षण देने के लिए 10 टैबलेट लेकर वाराणसी से मुगलसराय के रास्ते चन्दौली आ रहे थे।
मुगलसराय से जिस आटो में बैठ कर चन्दौली प्रशिक्षण देने आ रहे थे उसी आटो में उनका बैग छूट गया जिसमें 10 lenovo टैबलेट था। इस घटना की सूचना आटो चालक अशोक गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी बरहुली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा थाना कोतवाली चन्दौली में दी गई।
जिसपर थाना प्रभारी चन्दौली गगन राज सिंह द्वारा जनपदीय सर्विलांस की मदद से बरामद टैबलेट की जांच कराकर उनके स्वामी का पता लगाकर सम्पर्क करते हुए थाना चन्दौली बुलाकर उनके खोये हुए सामान की तस्दीक करते हुए सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए कीमती सामान को पाकर उनके स्वामी काफी प्रसन्न हुए तथा जनपद चन्दौली पुलिस का आभार प्रकट किया।
आटो चालक का विवरण
अशोक गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी बरहुली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
पुलिस टीम
थानाप्रभारी कोतवाली गगनराज सिंह।
जनपदीय सर्विलांस टीम प्रभारी हरिनरायन पटेल।