Chandauli News: अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी, कुल 346.68 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 28.08.2023 को थाना सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उ0प्र0 से बिहार राज्य मे अवैध शराब बेचने हेतु इनोवा कार मे लादकर, छिपाकर ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान इनोवा कार का चालक जाम लगे ट्रकों के पीछे कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा इनोवा कार को चेक किया गया तो कुल 39 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद हुई नाजायज शराब की बरामदगी के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 180/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही।
बरामदगी का विवरणः-
1. 07 पेटी मैकडावेल 750ml कुल 84 बोतल
2. 09 पेटी मैकडावेल 375ml कुल 216 बोतल
3. 12 पेटी मैकडावेल 180ml कुल 576 बोतल
4. 04 पेटी ब्ल्यू आफीसर च्वाइस 750ml कुल 48 बोतल
5. 07 पेटी सिग्नेचर 750ml कुल 84 बोतल
6. इनोवा कार संख्या MP32DA0106
(बरामद शराब की कुल मात्रा 346.68 लीटर तथा कीमत करीब 5,50,000/- रूपये)
गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान-
पुलिस बूध नौबतपुर के पास नेशनल हाइवे दिनांक 28.08.2023 समय 21.30 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
1. निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा- (प्रभारी) थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय- थाना सैयदराजा
3. का0 अजय पटेल- थाना सैयदराजा
4. हे0का0 अश्वनी सिंह
5. का0 गुन्जन तिवारी
6. का0 सोनू सिंह
7. का0 महाराण प्रताप
8. का0 अरविन्द मौर्या