Chandauli News: चंदौली पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, 481 वाहनों का किया गया चालान

 

Chandauli News: निदेशक यातायात एवम सड़क सुरक्षा,उ0प्र0 के दिए गए निर्देश के क्रम में दिनांक-11.08.2023 से 20.08.2023 तक वाहनों पर जातिसूचक, सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहनों पर काली फ़िल्म का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध 10 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(आप0)/नोडल यातायात और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात व यातायात की टीमों  द्वारा इस विशेष अभियान में जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही कि गयी, जिसका विवरण निम्नवत है-

1- वाहनों पर जातिसूचक, सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र प्रयोग किये जाने पर कुल-180 वाहनों का चालान किया गया।

2- बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में,  कुल-205 वाहनों का चालान किया गया।

3- चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म में कुल-96 वाहनों का चालान किया गया।


उक्त तीनों धाराओं में कुल 481 वाहनों का चालान किया गया।