Chandauli News: चन्दौली में दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां, बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली
                              
                              
                                  Jul 23, 2024, 17:16 IST 
                                 
                           चन्दौली। के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में हौसला बुलंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है। इस घटना से इलाके हड़कंप मच गया है। वहीं युवक को पीठ में गोली लगी है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि युवक श्याम सुंदर खेत से लौट रहा था तभी युवक को अकेला देख बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार घटना में शामिल गांव के ही 3 संदिग्ध युवक बताये जा रहे हैं। पूरा मामला पुरानी रंजिश का है। मौके पर एडिशनल एसपी समेत भारी फोर्स मौजूद है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी हैं।