Chandauli News: यूपी में बाबा का बुलडोजर बना मौत का बुलडोजर, AAP के कार्यकर्ताओं ने किया बुलडोजर आहुति यज्ञ

 

चन्दौली। आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक मुगलसराय के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में हुई। जिसमें संगठन पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुशांत भट्टाचार्य को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद का नगर निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया। तदोपरांत कानपुर देहात की घटना के विरोध में बुलडोजर आहुति यज्ञ किया गया तथा बुलडोजर की आहुति दी गई।

इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि बाबा का बुलडोजर गरीबों का घर ढहा रहा है,  बुलडोजर संस्कृति ठीक नहीं है।जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि बाबा योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर प्रदेश वासियों के लिये मौत का बुलडोजर बन चुका है। कानपुर देहात में 14 जनवरी को बाबा के बुलडोजर ने एक दीक्षित परिवार के पक्के मकान को ढहा दिया। वहां के शिव मंदिर पर भी बाबा ने बुलडोजर चलवा दिया।

पीड़ित परिवार जिलाधिकारी के यहां पहुंचा परंतु जिलाधिकारी ने उल्टे दीक्षित परिवार पर मुकदमा कर दिया। उसके एक महीने बाद दीक्षित परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था तो बाबाजी के एस डी एम,लेखपाल व प्रशासन की उपस्थिति में दीक्षित परिवार की मड़ई जला दी गई प्रशासन को मालूम था कि उसमें मां बेटी सो रही है।

संजीव दीक्षित की मां व बहन को उस मडई में प्रशासन ने जिंदा जला दिया। ये बाबा का बुलडोजर मौत का बुलडोजर बन चुका है। हर गरीब की झोपड़ी पर बाबा का मौत का बुलडोजर चलने वाला है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी 2022 तक सब को पक्का मकान देने की बात करते थे,2022 बीत चुका। गरीबों को मकान तो देना दूर की बात है, जिनके मकान बने हैं उनको बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।

बाबा का बुलडोजर प्रदेश के लोगों के लिये काल बन चुका है।ऐसा लगता है कि हम भारत में नहीं तालिबान में रह रहे हैं । यह बाबा जी का मौत का बुलडोजर रूकना चाहिये । बुलडोजर संस्कृति को बंद किया जाना जरूरी है। बुलडोजर आहूति यज्ञ के द्वारा हम हर गरीब को  बाबा जी के इस बुलडोजर से सजग करना चाहते हैं कि आपने बुलडोजर बाबा को वोट दिया था यह बाबा आप को बुलडोजर से मार देंगे। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि विधायक,सांसद, अधिकारी व मोदी जी के मित्र उद्योग पतियों ने सरकारी जमीन के कब्जे कर रखे हैं और गरीब जो बाप दादा के जमाने से छोटे जमीन के टुकडे पर झोपडी बना कर रह रहा है उसके घर बाबा का बुलडोजर मौत बनकर चल रहा है।

इसके पहले लाल बहादुर शास्त्री पार्क में नगर निकाय चुनाव प्रभारी के चयन के संबंध में एक बैठक की गई, जिसमें विपिन कुमार मिश्र को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का नगर निकाय चुनाव प्रभारी व सुशांत भट्टाचार्य्या को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का अध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में जिला प्रभारी राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, ज्ञान पांडेय, सुशांत भट्टाचार्य, विपिन कुमार मिश्र,ओम प्रकाश  भारती, यमुना सिंह, रामकृत मौर्य,  लाल विहारी चौबे, शिव प्रकाश शर्मा, कमलेश तिवारी, राजू यादव, राजकुमार खरवार, यमुना सिंह एडवोकेट, विपिन कुमार मिश्र, राजकुमार खरवार,  जितेंद्र यादव,  डाक्टर  जे पी यादव, सूरज यादव, राजकुमार पासवान, मो. फिरोज इद्रीशी, देवनाथ आदि लोग उपस्थित रहे