Chandauli News: चन्दौली में मानवाधिकार एवं बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा डीडीयू जंक्शन पर चलाया गया जागरूकता अभियान

 

चंदौली। चन्दौली में आरपीएफ़ के वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवम मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ, सासाराम व बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा डीडीयू जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें नाबालिग बच्चों की तस्करी रोकने हेतु तथा बहला फुसलाकर ले जाने के वालो के बिरुद्ध सूचना देने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही रेल यात्री को अनजान यात्री से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने,चलती गाड़ी में न चढ़ने उतरने, पायदान पर यात्रा न करने, चलती गाड़ियों में पत्थर न मारने एवं  रेलवे परिसर/चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना देने  हेतु जागरूक किया गया।


जागरूकता अभियान के दौरान महिला अवर निरीक्षक सरिता गुर्जर, अवर निरीक्षक जीउत राम यादव, सहायक अवर निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह महिला आरक्षी माधुरी श्याम राहुलकर तथा मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता तथा बचपन बचाओ आंदोलन के को ऑर्डिनेटर देशराज सिंह एवम चंदा गुप्ता शामिल रहे।