Chandauli News: कुछ माह पहले हुई गंगा रोड़ कस्बा चन्दौली स्थित स्टाफ नर्स के घर का ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी सहित घटित घटनाओं का खुलासा चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार जारी
 
पुनः किसी घटना को अंजाम देने आए 02 अन्तर्जनपदीय चोरों को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा शिवम् ज्वैलर्स के सामने कैली रोड़ से किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार चोरों के कब्जे से कुल 79 अदद पीली धातु व 01 अदद सफेद धातु के आभूषण कीमती करीब 2,25,000/- रुपया, एक अदद लोहे की रॉड़ व एक मोटर साइकिल बरामद

Chandauli News: दिनांक 21.06.2023 को गंगा रोड़ कस्बा चन्दौली स्टाफ नर्स वादिनी मुकदमा प्रेमकला द्वारा थाना कोतवाली चन्दौली पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर नगदी जेवरात सहित करीब 100000/- (एक लाख रुपये) का सामान चोरी कर लिया गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/23 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित थी। घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा कस्बे में "आपरेशन दृष्टि" के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें घटना के दिन एक चोर का हुलिया दिखाई दिया। हुलिया के आधार पर अभियुक्तगणों की पहचान हुयी।

अभियुक्तगण पुलिस की सक्रियता से जनपद चन्दौली छोड़कर छत्तीसगढ़ भाग गये थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभिसूचना संकलन सहित मुखबिरों को सक्रिय रखा गया। उसी क्रम में दिनांक 16.11.2023 को सूचना मिली की घटना में संलिप्त सक्रिय चोर कस्बे में आला नकब के साथ दिखायी दिये हैं। सूचना पर तत्काल घेरा बन्दी करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्टाफ नर्स के घर पर चोरी करना स्वीकार किये जिनकी निशादेही पर शिवम् ज्वैलर्स कैली रोड़ थाना चन्दौली से चोरी गया माल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,25,000/- रुपये है बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगः-  मु0अ0सं0 172/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि थाना व जिला चन्दौली ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता एवं आपराधिक इतिहास-

1-राजू गुप्ता पुत्र चधरभूषण गुप्ता नि0 कांटा थाना व जिला चन्दौली हाल पता इलिया रोड़ गामा गुप्ता के मकान में किरायेदार।

1.    मु0अ0सं0 105/21 धारा 379/411 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

2.    मु0अ0सं0 106/21 धारा 379/411 भादवि थाना चन्दौली जपनद चन्दौली।

3.    मु0अ0सं0 108/21 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।

4.    मु0अ0सं0 147/21 धारा 379/411 भादवि थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी।

5.    थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 172/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि।    2-ऋतिक उर्फ रितिक केशरी पुत्र दुर्गा प्रसाद केशरी नि0 कैली रोड़ पत्रकार कालोनी के अन्दर थाना व जिला चन्दौली।

1.    मु0अ0सं0 105/21 धारा 379/411 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 

2.    मु0अ0सं0 106/21 धारा 379/411 भादवि थाना चन्दौली जपनद चन्दौली 

3.    मु0अ0सं0 108/21 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 

4.    मु0अ0सं0 147/21 धारा 379/411 भादवि थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी 

5.    थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 172/23 धारा 457/380/411/413/414 भादवि।

नोटः- अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जांच प्रचलित है।


गिरफ्तारी का स्थान व समयः- 


शिवम् ज्वैलर्स के सामने कैली रोड़ थाना व जिला चन्दौली, दिनांक 16.11.2023 समय करीब 15.30 बजे 


बरामद माल का विवरणः- 


1- भिन्न भिन्न माप/आकार के 79 अदद पीली धातु के आभूषण ( 02 अदद चैन का लाकेट, 27 अदद नाक का कील, 1 अदद नकफूल, 03 अदद अलग-अलग साईज के कान का बाली, 45 अदद नाक का नथ) कुल वजन लगभग 18 ग्राम।


2- 01 सफेद धातु का आभूषण (पायल वजन करीब 70.3 ग्राम) 


3- 01 अदद लोहे का रॉड़।


गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 

1.    प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

2.    उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला चन्दौली ।

3.    उ0नि0 अमित मिश्रा थाना व जिला चन्दौली 

4.    उ0नि0 रावेन्द्र सिंह थाना व जिला चन्दौली ।

5.    का0 मोहित शर्मा थाना व जिला चन्दौली ।

6.    का0 कुलदीप थाना व जिला चन्दौली ।

7.    का0 चन्द्रशेखर यादव थाना व जिला चन्दौली ।

8.    का0 सागर यादव थाना व जिला चन्दौली ।