Chandauli News: चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर हुये घायल
                              
                              
                                  Jul 11, 2024, 16:34 IST 
                                 
                           चंदौली। जनपद में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोंगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। साथ 1 दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुगलसराय थाना क्षेत्र के भिसौड़ी और कुंडा कला गांव में आकाशीय बिजली से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में भैंस चराते समय आकाशीय बिजली से दो लोगों ने अपनी जान गवाई है। जिले के अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडे ने 06 लोंगो के मौत की पुष्टि की है।