Chandauli News: चन्दौली में 48 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिए किसको कहाँ मिली नई तैनाती?

 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांघे ने शुक्रवार की देर रात 48 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेर- बदल कर दिया। एसपी कल देर रात धरौली चौकी से गो वंशों की गाड़ी पार कराने की सूचना पर निरीक्षण पर निकले थे। निरीक्षण के बाद वापस आने पर कानून व्यवस्था व समायोजन के दृष्टिगत 48 दरोगाओं का स्थानान्तरण कर दिया।

स्थानांतरण सूची में मीरा यादव चौकी प्रभारी चकिया को सकलडीहा सीओ कार्यालय, आलू मिल चौकी प्रभारी राजेश कुमार को धीना थाना, औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी पूजा कौर को अलीनगर थाना, चंधासी चौकी पभारी खुशबू यादव को चौकी प्रभारी आलू मिल, मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर, डा. आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन से जन सम्पर्क अधिकारी, वशिष्ठ को पेशकार कार्यालय, मनेश शंकर द्विवेदी को चुनाव सेल चौकी प्रभारी इलिया, जितेंद्र यादव को अलीनगर से न्यायालय सुरक्षा, संतोष कुमार को शहाबगंज और अजय गोंड को पुलिस लाइन से अलीनगर भेजा गया।