Chandauli News: चन्दौली में तस्करी को भेजे जा रहे 15 ऊंट बरामद, सैयदराजा पुलिस ने तीन शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

 

चन्दौली। इंसान कितना बेरहम है इसकी बानगी चन्दौली में देखने को मिली। जहां तस्करी कर नागौर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 ऊंट पुलिस ने बरामद किये हैं। इन्हे डीसीएम में बुरी तरह से बांधकर रखा गया था। इस तस्करी की जानकारी कल दिनांक 07.06.2024 को पुलिस को मुखबीर से हुई, जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण मे टीम गठित कर चेकिंग अभियान को शुरू कर दिया।

दिनांक 07.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर थाना सैयदराजा की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक अदद डीसीएम वाहन लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराहीयान द्वारा एनएच 02 हाईवे पर स्थित पुलिस पिकेट के पास से एक अदद डीसीएम वाहन संख्या UP 40 AT 7832 को पकड़ लिया गया। पुलिस को चकमा देने की नियत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर ऊँटो को क्रूरता पूर्वक मुँह व पैर बांधकर लादा गया था।

बरामद ट्रक कैन्टेनर वाहन से कुल 15 राशि ऊँट ( 14 राशि जीवित 01 राशि मृत) बरामद किया गया तथा गिरोह के तीन शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।  फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 86/2024 धारा 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 429 भा.द.वि बनाम वसीम खान पुत्र पुतन खान निवासी ताजपुर थाना नानपारा जिला बहराईच आदि 03 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. वसीम खान पुत्र पुतन खान निवासी ग्राम ताजपुर थाना नानपारा जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष वाहन स्वामी

2. रिजवान खान पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम ताजपुर थाना नानपारा जनपद बहराईच उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष

 3. आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम बागपत थाना बागपत जनपद बागपत उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान

एनएच 02 हाइबे नौबतपुर पुलिस के पास बफासला 06 किमी पूर्व दिनांक 07.06.2024 समय 17.40 बजे

पूछताछ अभियुक्त

अभियुक्तगणो से बारी बारी पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि साहब डीसीएम वाहन में क्षमता से अधिक ऊँट लदे है जिन्हे हम लोग नागौर राजस्थानीय से व्यापारी के माध्यम से लोड करवाकर वहाँ से उक्त ऊँटो को आसनसोल पंश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। एकत्र ऊँटो को वाहन उपरोक्त से लादकर राजस्थान से होते हुए जयपुर भरतपुर, आगरा, इटावा, कानपुर, वाराणसी, चन्दौली, बिहार होते हुए आसनसोल जा रहा था।

 

बरामदगी का विवरणः-

1. 15 राशि ऊँट ( 14 राशि जीवित व 01 अदद मृत)

2. एक अदद डीसीएम वाहन संख्या UP 40 AT 7832  

3. 7115 रुपये नगदी

4. तीन अदद मोबाइल (आप्पो टच स्क्रीन, टेक्नो टच स्क्रीन, रिययमी टचस्क्रीन एन्ड्राडय)

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण –

1. निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली

2. उप निरीक्षक- आलोक सिंह चौकी प्रभारी धरौली थाना सैयदराजा,चन्दौली

3. हे.का. शिवशंकर बिन्द थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

4. का. राजीव कुमार शुक्ला थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

5. का. मनोज कश्यप थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

6. का. सुधान्शु यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

7. का. पंकज प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली