चंदौली को मिली बड़ी सौगात, बनेगा आधुनिक बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला
चंदौली। जनपदवासियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप चंदौली में आधुनिक बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शासन स्तर से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है।
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव के.पी. सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इस परियोजना की लागत लगभग 2251.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य को अंजाम देने के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (उ.प्र. जल निगम) को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।
शासनादेश के अनुसार अब कार्यदायी संस्था आगणन का मूल्यांकन करेगी, औचित्य समिति से परीक्षण कराएगी तथा आवश्यक सहमति पत्र उपलब्ध कराएगी। इसके उपरांत वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं
बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला बनने के बाद जिले में परिवहन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन मिलेगा, जिससे आवागमन आसान होगा।
रोजगार के अवसर भी खुलेंगे
इस परियोजना के क्रियान्वयन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। निर्माण कार्य से लेकर संचालन तक बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिलने की संभावना है।
जनपदवासियों ने जताया आभार
चंदौली बार एसोसिएशन, अधिवक्ता समाज और स्थानीय नागरिकों ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का आभार व्यक्त किया है। जनपदवासियों ने उम्मीद जताई है कि यह परियोजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी और वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।