चंदौली में दर्दनाक हादसा: डंफर ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, मां - बेटे की मौत, मासूम घायल

 

चंदौली। जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदरखा गांव के समीप नेशनल हाइवे - 19 पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें कि स्कूटी को एक तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार मां - बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आठ वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डंफर चालक डंफर समेत मौके से फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चे को एनएचएआई एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस दोनों मृतकों की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी हाउस भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि सदर थाना चंदौली के नेगुरा गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ गुड्डू मौर्या (39 वर्ष) अपनी माता नगीना देवी ( 65 वर्ष) अपने आठ वर्षीय बच्चे शुभम के साथ वाराणसी अपने बेटे से मिलकर वापस आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही स्कूटी लेकर वह चंदरखा गांव के समीप हाइवे पर पहुंचे पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस दर्दनाक हादसे में मां बेटे का शव क्षत विक्षत हो गया, वहीं शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया।  जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अलीनगर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने मासूम को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि डंफर की टक्कर से स्कूटी सवार मां - बेटे की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा घायल हो गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, वहीं बालक का इलाज जारी है। फरार डंफर की तलाश जारी है।