चंदौली जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर सम्पूर्णता अभियान का किया शुभारम्भ 

 

 चंदौली के कलेक्ट्ररेट सभागार मे प्रशासन के द्वारा नीति आयोग के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान का लॉन्चिंग किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात जिलाधिकारी महोदय श्री निखिल फुंडे के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया किया गया। 

 कार्यक्रम मे सर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आकांक्षी जनपद कार्यक्रम मे 07 सूचकांक और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम मे 06 सूचकांक मे सुधार हेतु कार्य किया जायेगा। 

यह अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा जिसमे स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग,कृषि और आजीविका मिशन शामिल है सभी विभाग इन सूचकांक गर्भवती महिला का प्रथम तिमाही मे पंजीकरण और प्रसव पूर्व जाँच,गर्भवती महिलाओ को पूरक पोषण,सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मधुमेह और रक्तचाप की नियमित जाँच,स्वयं सहायता समूह को रिबोलविंग फण्ड मिले,विद्यालयों मे बुनियादी सुविधाएं मिले और सुवायल हेल्थ कार्ड का वितरण पर कार्य करना है आकांक्षी ब्लॉक चहनिया मे 04 सूचकांक पर कार्य होगा गाँव मे सामुदायिक स्तर पर बिभिन्न तरह की गतिविधिया संपन्न होगी और इसका साप्ताहिक तौर पर समीक्षा भी होगा! कार्यक्रम मे जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई. के. राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, बी.डी.ओ दिव्या ओझा,नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल  फाउंडेशन से हेमन्त कुमार वर्मा (सीनियर प्रोग्राम लीडर),शशांक त्रिपाठी(SPL), शुभम कुमार(गाँधी फैलो),अर्थ सांख्यकिकी अधिकारी नरेन्द्र यादव, समस्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी,बी.पी.एम, सुपरवाइजर,ए.एन.एम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आशा के साथ 220 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।