सीडीओ आर जगत साई ने किया आईसीआईसीआई बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
चंदौली। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आईसीआईसीआई बैंक की नई शाखा का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर जगत साई ने फीता काटकर किया। इस नई शाखा के उद्घाटन के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक की यह जनपद में तीसरी शाखा बन गई है।
उद्घाटन समारोह में सीडीओ आर जगत साई ने कहा कि बैंक शाखाएं न केवल वित्तीय लेनदेन को सुलभ बनाती हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन में भी अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे शासन की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में सहयोग करें और जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर बैंक के जोनल मैनेजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक का उद्देश्य वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देना और ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को आसान ऋण, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, और सरकारी योजनाओं के लाभ वितरण जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
क्षेत्रीय मैनेजर अनुराग ने बताया कि बैंक ने चंदौली में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और अब जिले में आईसीआईसीआई की कुल तीन शाखाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैंक उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।
सीडीओ आर जगत साई ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बैंक को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने अपेक्षा जताई कि बैंक भी शासन की योजनाओं के प्रति समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान ब्रांच मैनेजर रजत सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, परियोजना निदेशक बी.बी. सिंह, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. विवेक सिंह, पवन सेठ और लकी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।