चंदौली नहर में बहता मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

 

चंदौली। जिले में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा जसूरी के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिला। सुबह लगभग 8 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने शव को नहर में देखा और तत्काल उसे बाहर निकाला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव जसूरी की ओर से बहकर आ रहा था। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत हत्या, आत्महत्या या किसी हादसे से हुई है-यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।

 

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद नहर किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।