चन्दौली में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर में ऑटो चालक की मौत

 

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर एक ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। राजन गुप्ता अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।


घटना देर रात की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल अवस्था में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और राजन को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।