ट्रेन से अचानक गायब हुए सेना का जवान, परिवार में मचा कोहराम, नवंबर में होनी थी शादी

 

चंदौली। जनपद के धानापुर क्षेत्र से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां सेना के इंजीनियरिंग कोर सर्विसेज, दिल्ली में कार्यरत युवक माधव सिंह, निवासी ग्राम बुद्धेपुर, पोस्ट हिंगुटरगढ़, अचानक रहस्यमय तरीके से ट्रेन से लापता हो गए।

जानकारी के अनुसार, माधव सिंह 6 नवंबर की रात अमृतसर–जयनगर स्पेशल ट्रेन (04652) से यात्रा कर रहे थे। उनका आरक्षण B6 कोच की बर्थ संख्या 4 पर था। परिवार के अनुसार, यात्रा के दौरान किसी स्टेशन के बीच वे रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए।

जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP चारबाग, लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई, जहाँ GD नंबर 057 दिनांक 08/11/2025 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज, कोच की जांच और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

बताया जा रहा है कि माधव सिंह की शादी इसी नवंबर माह में तय थी, जिसके चलते घर में तैयारियों का माहौल था। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण लगातार उनके सकुशल मिलने की दुआ कर रहे हैं।

परिवार ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर युवक को खोजने की मांग की है और आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को भी युवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या परिजनों को सूचित करें।

फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है, जबकि परिवार की निगाहें बेटे की सुरक्षित वापसी पर टिकी हैं।