चंदौली में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण
चंदौली। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में आ गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शनिवार को एडीएम, एएसपी सदर और एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने जिले के प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया। डीडीयू नगर स्थित मानसरोवर तालाब समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य घाटों पर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और सरोवर प्रबंधन समितियों को निर्देशित किया कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। विशेष रूप से व्रती महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। वस्त्र परिवर्तन कक्ष, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर ने पुलिसकर्मियों को अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की शरारत पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गोताखोरों की तैनाती, जल पुलिस की सघन पेट्रोलिंग और भीड़ नियंत्रण की विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया गया।
वहीं एसडीएम ने नगर पालिका और संबंधित एजेंसियों को तालाबों व घाटों की साफ-सफाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं, ऐसे में हर व्यवस्था मजबूत और संवेदनशील दृष्टिकोण से होनी चाहिए।
प्रशासन का दावा है कि छठ पर्व पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके।