चंदौली में रेलवे स्टेशन पर लगभग 500 कछुआ बरामद, 14 महिलाएं भी गिरफ्तार, देखें वीडियो!

About 500 turtles recovered at railway station in Chandauli, 14 women also arrested

 

चन्दौली। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर आनंद विहार से कामाख्या जा रही डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जा रहे कछुओं की खेप बरामद हुई है। आरपीएफ ने 21 बोरों में भरे लगभग पांच सौ कछुए बरामद किए हैं।

 

वहीं कछुआ लेकर जा रही 14 महिलाओं को भी पकड़ा गया है। डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस सोमवार की शाम लगभग सात बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची।

 

इस दौरान आरपीएफ प्रयागराज की सूचना पर आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के जवान एस वन कोच से 21 बोरा कछुआ बरामद किया। यहां देर रात तक कछुओं की गिनती होती रही।

आरपीएफ के अनुसार बरामद कछुओं की संख्या लगभग 500 है। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि प्रयागराज आरपीएफ की मदद से कछुआ तस्कर महिलाओं को गिरफ्तार पकड़ा गया है।

आरोपी महिलाएं स्लीपर कोच में सीट के नीचे कछुओं से भरा बैग रखे हुए थीं।

महिलाएं कछुआ गुवाहाटी लेकर जा रही थीं। बताया कि कछुआ वन विभाग के हवाले किया जाएगा और महिलाओं को जीआरपी के हवाले करने की कार्रवाई की जा रही है।