चंदौली में लेखपाल के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, पहुंचे डीएम कार्यालय सौंपा ज्ञापन

 

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है। सदर विकासखंड के ग्रामसभा धरौली  के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में लेखपाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।


ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल संदीप सिंह आराजी नंबर 38मि का खसरा मांगने गए जो हम लोगों को सरकार द्वारा आवंटित किया गया है।

लेखपाल ने हम लोगों को गाली गुप्ता देकर तथा अपमानित करने के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कि हम खसरा नहीं देंगे तुम लोगों को जहां जाना है जाओ हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, ऐसे शब्दों का प्रयोग कर हम लोगों को खसरा नहीं दिए।

इसी मामले को लेकर लेखपाल के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होकर सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय डीएम संजीव सिंह को ज्ञापन देने पहुंचे तथा जांच कराकर लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।