अमेरिका में चंदौली का लाल अमृत महोत्सव के दौरान फहराएगा तिरंगा
खबर यूपी के जनपद चंदौली से है मुख्यालय स्थित नगर के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर के गोपाल अग्रहरी के पौत्र और शिवदास के प्रथम पुत्र ऋषभ का 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव में तिरंगा पर आ रहा होगा।
14 वर्षीय कक्षा 9 में पढ़ने वाला मासूम बालक ऋषभ अमेरिका के एरिजोना के फोनिक्स शहर में नए इतिहास की रचना को साकार करने उतरेगा ऋषभ वहां विश्व के 55 देशों के लगभग 4000 प्रतियोगियों के बीच डांस के वर्ल्ड हिप हॉप चैंपियनशिप में भाग लेगा।
प्रतियोगिता 6 से 13 अगस्त के बीच होने वाली है ऋषभ ने वहां तक पहुंचने के लिए डांस की तमाम प्रतियोगिताओं में अपनी सर्वश्रेष्ठ सिद्ध किया है ऋषभ के बड़े पिता हरीश चंद्र ग्रहण करते हैं जब इसकी प्रक्रिया के बारे में हम लोगों के पूज्य गुरुदेव ने सरकार को पता चला तब उन आशीर्वाद देते हुए आदेशित किया कि से उचित प्रशिक्षण दिलाओ उसके बाद ही रिसाव के पिता शिवदास पूरे परिवार को लेकर सऊदी अरब ओमान में रहने चले गए