चंदौली में पूर्वांचल प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक संपन्न
चंदौली। पूर्वांचल प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पूर्वांचल प्रांत प्रभारी माननीय अभिनव राय ने आज चंदौली मुख्यालय स्थित एक मैरेज लान में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक की, जिसमें चंदौली जिले से 1000 कार्यकर्ताओं को 21 सितंबर 2022 को पूर्वांचल प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन में आजमगढ़ जाने का लक्ष्य रखा।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने प्रांत वार कार्यकर्ता सम्मेलन। आयोजित किया है । इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने हेतु चंदौली मुख्यालय स्थित एक मैरिज लान में तैयारी बैठक की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्वांचल प्रांत प्रभारी माननीय अभिनव राय जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, दीपक सिन्हा, सत्यवीर, रवि वर्मा, अजीत कुमार यादव, युधिष्ठिर पांडेय, संपूर्णानंद दीवान, सीमा खान, ज्ञान पांडे, मोहम्मद सुलेमान, यमुना सिंह, गौतम मौर्य, भरत यादव, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, देवानंद सिंह यादव, प्रमोद मौर्या, प्रवीण चौबे,ओम प्रकाश भारती, मोहम्मद खालिक, राजकुमार खरवार, पंकज सिंह, लक्ष्मण सिंह,संतोष कुमार दुबे, सौरव कुमार पांडेय, लक्ष्मण तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, मंगल सिंह, डॉ उमाशंकर मिश्रा, विजय कुमार पांडे, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, राजेश तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।