चंदौली में पुलिस व पीएसी बल ने की कांबिंग

 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चकरघट्टा सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं जंगलों में काम्बिगं की गई और राहगीरों,चरवाहों, गांव वालों से सूचनाएं/अभिसूचनाएं संकलित करने के साथ ही चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण व स्थानीय थानें का नम्बर उपलब्ध कराते हुए संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति आदि के दिखने या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।

स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बनाएं रखने, समन्वय स्थापित रखने एवं अभिसूचना संकलन हेतु उक्त प्रकार की काम्बिंग समय-समय पर निरन्तर की जाती रहती है।

यह भी पढ़े:-

चंदौली: डीएम ईशा दुहन ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का किया शुभारंभ

खबर जनपद चंदौली से है,जहां सदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम ईशा दुहन ने फीता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर डीएम ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन एक ऐसी मशीन है जिसमें नि:शुल्क शरीर के जांच किए जाएंगे,जिसमें 15 मिनट के अंतराल में सभी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएंगे।

बताया कि आज से हेल्थ एटीएम मशीन का शुरुआत किया गया है, जिसमें चंदौली जनपद में दो जगह सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़े:-

Mr India 2022 का खिताब जीतने वाले चंचल सारस्वत का गोरारी गांव में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

चंदौली जिले के सदर ब्लॉक के गोरारी गांव में मिस्टर इंडिया विजेता चंचल सारस्वत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत की।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित रूप्स मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भारत के कोने कोने से मिस्टर इंडिया का खिताब पाने के लिए युवाओं ने भाग लिया था, जिसमें कई राउंड के बाद चंचल सारस्वत ने खिताब अपने नाम किया।

मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले चंचल सारस्वत के पिता सद्गुरु ईश्वरानंद महाराज गोरारी स्थित आश्रम में मठाधीश है।

चंचल सारस्वत ने अपने जीत का श्रेय अपने पिता को दिया है बताया कि जो भी कुछ हुआ है इनके कृपा से हुआ है। 

बताया कि प्रतियोगिता में जितने भी राउंड हुए,चाहे इंट्रोडक्शन राउंड हुआ, टैलेंटराउंड हुआ,टास्क राउंड हुआ, सेमी फाइनल राउंड हुआ तथा फाइनल राउंड हुआ जो भी राउंड हुआ मैं अपने पिता को फोन करता था।

पिताजी मुझे बोलते थे जो भी होगा अच्छा होगा। इतना सुनकर मुझे कॉन्फिडेंट आ जाता था। 

बताया कि फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर, अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी, मिस्टर वर्ल्ड 2016 के खिताब जीतने वाले रोहित खंडेलवाल जज के तौर पर मौजूद रहे।

चंचल श्रीवास्तव ने मिस्टर इंडिया 2022 का खिताब जीतने का श्रेय अपने पिता सहित परिवार को दिया है, ग्रामीणों ने ढोल गाजे बाजे के साथ चंचल श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत किया।