मनराजपुर घटना में भीम आर्मी का मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी, धरना स्थल पर ही पका, खा रहे खाना
चन्दौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद से है, जहां मुख्यालय पर मनराजपुर घटना को लेकर भीम आर्मी का धरना जारी है बता दे कि पिछले 1 मई को आरोपित कन्हैया यादव के विरुद्ध पुलिस दबिश देने गई थी जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की मार से कन्हैया यादव की बड़ी पुत्री निशा यादव की मृत्यु हो गई थी वहीं दूसरी पुत्री गुंजा यादव घायल हो गई थी।
जिसमें पिछले दिनों भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण परिवार से मिले थे और अपने मांगे रखी थी, तथा 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि हमारी मांगे 72 घंटो में मान ली जाय।
मांगे पूरी नहीं होने की दशा में भीम आर्मी प्रमुख के आवाहन पर भीम आर्मी चंदौली के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्यालय के धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं बताते चलें कि धरना स्थल पर ही भीम आर्मी खाना पका रही है तथा खा रही है।
वही जिलाध्यक्ष शैलेश ने बताया कि जब ताक पीड़ित परिवार को न्याय तथा हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।