Chandauli news: चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, डंपर और कार की भीषण टक्कर,कार सवार दो युवकों की मौत इतनों  की हालत गंभीर...

Chandauli news: High-speed havoc in Chandauli, fierce collision of dumper and car, death of two youths in car, so many are in critical condition...

 
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है,जहां माधोपुर नवीन मंडी समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है

चंदौली में तेज रफ्तार का कहर, डंपर और कार की टक्कर,कार सवार दो युवकों की मौत चार की हालत गंभीर है| खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है,जहां माधोपुर नवीन मंडी समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। डंपर और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत मौके पर हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं|आपको बता दें कि बिहार राज्य के भभुआ जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव के निवासी अजय सिंह पटेल 30 वर्ष,सतीश पासवान 28 वर्ष, विनीत सिंह 30 वर्ष,सुरेश बिंद 24 वर्ष, विवेक कुमार बिंद 20 वर्ष तथा रुपेश पटेल 22 वर्ष सभी हर घर जल नल योजना में काम करते हैं,

 

 

chandauali today latest news in hindi

 

देर रात यूपी के जौनपुर जिले से कार्य कर वापस बिहार की तरफ जा रहे थे कि एक डंपर वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें अजय सिंह पटेल तथा सतीश पासवान की मौत मौके पर ही हो गई,विनीत सिंह की हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार वर्मा ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया तथा सुरेश बिंद विवेक कुमार बिंद रुपेश पटेल का जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है|

 

वही मृत दोनों युवकों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया है। खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है,जहां माधोपुर नवीन मंडी समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है|  डंपर और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत मौके पर हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

 

 chandauali samachar

आपको बता दें कि बिहार राज्य के भभुआ जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव के निवासी अजय सिंह पटेल 30 वर्ष,सतीश पासवान 28 वर्ष, विनीत सिंह 30 वर्ष,सुरेश बिंद 24 वर्ष, विवेक कुमार बिंद 20 वर्ष तथा रुपेश पटेल 22 वर्ष सभी हर घर जल नल योजना में काम करते हैं,

देर रात यूपी के जौनपुर जिले से कार्य कर वापस बिहार की तरफ जा रहे थे कि एक डंपर वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें अजय सिंह पटेल तथा सतीश पासवान की मौत मौके पर ही हो गई,विनीत सिंह की हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार वर्मा ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया तथा सुरेश बिंद विवेक कुमार बिंद रुपेश पटेल का जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है|

chandauali today latest news in hindi

वही मृत दोनों युवकों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया है।

Chandauli news: सरकारी अस्पतालों में बेड पर मरीज के बजाय आराम फरमा रहे कुत्ते, Video viral...आखिर कब सुधरेगा स्वास्थ्य विभाग

<a href=https://youtube.com/embed/jmrrTlp83H0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jmrrTlp83H0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

चन्दौली में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की हालत गभीर

खबर जनपद चंदौली से है, जहां पांडेयपुर समीप एक अनियंत्रित पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि चकिया थाना अंतर्गत बियासड़ गांव निवासी विकास 35 वर्ष तथा बबुरी थाना के दुदे गांव निवासी अभय 18 वर्ष बाइक से पीडीडीयू नगर में कहीं काम करने के लिए जा रहे थे, कि एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने अलीनगर थाना क्षेत्र के पांडेपुर समीप बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी। 

chandauali samachar

घायल अवस्था में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है वही कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।