चन्दौली पुलिस का गुडवर्क, सैयदराजा पुलिस ने वाहन सहित 16 गोवंश किया बरामद, ट्रक चालक फरार
Jan 20, 2023, 18:32 IST
चन्दौली। जनपद के थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में एक अदद टाटा ट्रक में (वाहन संख्या यूपी 70एफटी 7390) 16 राशी गोवंश बरामद हुआ है।
पशु तस्करों ने ट्रक में 16 राशी गोवंश लादकर वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पाकर सैयदराजा थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक संजय कुमार सिंह के द्वारा एक फैमली रेस्टोरेंट के पास नेशनल हाईवे 2 पर बरामद किया गया। वहीं ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
तस्कर को गौवंश के आधार पर वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग मुकदमा करके आवश्यक कारवाई की गई।