चंदौली में जिला अस्पताल के पास nh-2 पर सिंचाई हेतु पानी के निकासी के लिए अंडर पुल की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 

खबर जनपद चंदौली से है,जहां जिला अस्पताल के पास nh2 पर सिंचाई हेतु पानी की निकासी के लिए अंडर पुल की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कि आपको बता दें कि नेगुरा माइनर से निकलकर जिला अस्पताल के पास होते हुए विसुंधरी ताल में नहर जाती है,जिससे चंदौली नगर सहित फुटिया,छित्तो,विसुंदरी सहित कई गांवों के किसानों की खेती सिंचाई उक्त नहर के पानी से की जाती है।

 किसानों ने बताया कि Nh2 पर अंडरपास बनाया जा रहा है जिससे छोटा आरसीसी पाइप जाम हो गया है। 

बताया कि इससे सैकड़ों किसानों की खेती प्रभावित हो जाएगी वही बड़ा आरसीसी पाइप लगाने जाने की मांग को लेकर nh2 पर किसानों ने प्रदर्शन किया,जिला प्रशासन को चेताया की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।